गाज़ियाबाद, मई 7 -- मोदीनगर। नगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में दबंगों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को फरसा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कृष्णा कुंज कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक का आरोप है कि रविवार शाम को वह अपनी दुकान के अंदर बैठे थे। इसी बीच तीन युवक आए और अचानक फरसे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिवा, राहुल त्यागी, तनिष निवासी कृष्णाकुंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी हर्ष को मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...