जमुई, दिसम्बर 9 -- बरहट, निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के चौहानगढ़ (मलयपुर )पर शनिवार की रात दबंगो ने एक दुकान पर पहुंच दुकानदार सह मालिक को जान से मारने की धमकी दिया। पीडि़त रंजीत वर्णवाल ने इस आशय को लेकर मलयपुर थाना में आवेदन देकर न्यायोचित कारवाई की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि गांव के दिलीप सिंह एवं उनके बेटे गौरव सिंह ने शनिवार की रात दुकान पर पहुंचकर उन्हें जान से मारने तथा 24 घंटा के अंदर घर, दुकान तथा उनकी गाड़ी में आग लगाने की धमकी दिया। उन्होंने कहा कि वे लोग प्रत्येक सप्ताह ऐसी घटना करते हैं जिससे घर में भय का माहौल बना है। उन्होंने थानाध्यक्ष को मामले का संज्ञान लेते हुए न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार कहते हैं कि पीडि़त पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस ...