भदोही, फरवरी 16 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के जगरन्नाथपुर हृदईया गांव में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पड़ोसियों द्वारा दिव्यांग तथा उसके परिजनों को बुरी तरह से पीटा जा रहा है। मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया है। उक्त गांव निवासी दिव्यांग सतीश पांडेय का कहना है कि 11 फरवरी को वह बाउंड्री में सोख्ता निर्माण के लिए गढ्ढा खोदवा रहे थे। तभी अचानक आधा दर्जन लोग हाथ में लाठी, डंडा लेकर आए और उनके साथ ही माता-पिता को भी पीटना शुरू कर दिए। पीड़ित ने कहा कि मामले से पुलिस को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया। उधर, पुलिस प्रकरण को जमीनी विवाद से जोड़कर चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...