मैनपुरी, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया मंछना में मक्का की फसल दवा डालकर खराब कर दी। शिकायत करने पर दबंगों ने दलित के साथ मारपीट की और कनपटी पर तमंचा लगाकर जातिसूचक गालियां दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया मंछना निवासी रामरतन पुत्र शेर सिंह बहेलिया ने तहरीर देकर शिकायत की कि वह ब्रजेश सिंह के खेत बटाई पर करता है। आठ बीघा जमीन पर उसने मक्का बोयी थी। मक्का की फसल नितिन मिश्रा, राजीव मिश्रा पुत्रगण सियाराम, गोविंद पुत्र उमेशचंद्र ने नौ जुलाई की रात 10 बजे दवा डालकर खराब कर दी। इसकी शिकायत की गई तो राजीव मिश्रा ने उसकी कनपटी पर कट्टा लगाकर जातिसूचक गालियां दी। उसके साथ मारपीट भी की गई। दवा डालने से उसकी 60 हजार की मक्का खराब हो गई। पुलिस ने तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिला...