कन्नौज, जून 9 -- तालग्राम, संवाददाता। गांव के दबंगों ने पति-पत्नी को पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित दंपति ने दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र गांव पुखरावां निवासी सलीम पुत्र फैयाज अली ने बताया शनिवार शाम को उनकी पत्नी शबनम घर पर काम कर रही थी। तभी गांव के फिरोज पुत्र फैयाज अली व उनकी पत्नी सन्नो और पुत्र अफजल जोकि दबंग किस्म के है। आकर गाली गलौज करने लगे। जब उनकी पत्नी ने गाली देने से मना किया तो लाठी डंडों से उन्हें पीटने लगे। जब वह बचाने गए तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...