गाज़ियाबाद, अप्रैल 17 -- लोनी। थाना अंकुर विहार की राहुल विहार कालोनी में बुधवार रात तीन दबंगों ने घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। राहुल विहार कालोनी निवासी फुरकान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह थाना लोनी के टोली मोहल्ला निवासी मतीन के साथ एसी रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। दोनों के बीच में करीब 35 हजार रुपये का लेन देन बकाया है। पैसे मांगने पर वह अक्सर टालमटोल करता है। आरोप हैं कि बुधवार रात करीब 11 बजे वह घर पर आया और हिसाब मांगने लगा। सुबह आने के लिए बोलने पर उसने गाली गलौज कर मारपीट की। इसी बीच उनकी पत्नी भी मौके पर पहुंच गई तो आरोपी ने अपने दो साथियों नदीम और फैजान को फोन करके बुला लिया। उसके बाद तीनों ने दंपति के साथ मारपीट की। मारपीट में दंपति चोटिल हो...