बहराइच, जुलाई 7 -- नानपारा । मजदूरी का पैसा मांगने पर दबंगों द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाने व शिवलिंग चबूतरे का पिलर तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर। माणिक पुर बघौली निवासी कृपा राम ने बताया कि दो ठेकेदार हैं। दो माह पहले मजदूरी की थी जिसका पांच हजार रुपए बाकी था जिसको कई बार मांगा लेकिन नही दिया रविवार शाम दोनों नशे में घर आकर अपशब्द कहते हुए घर के बाहर बने शिवलिंग के चबूतरे के पिलर को उखाड़ दिया। कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...