बरेली, जून 29 -- फरीदपुर। फरीदपुर के दियोरनिया चौकी के तुमडिया गांव के अनिल राठौर ने बताया कि घर में परचून की दुकान है। गांव के लोगों से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गांव के लोगों ने समझौता करा दिया। लेकिन इसके बाद से वह लोग रंजिश मान रहे थे। रविवार को अनिल राठौर अपनी दुकान पर बैठे थे। आरोप है कई लोग लाठी, डंडे और तमंचे लेकर दुकान पर आ गए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...