हाथरस, अगस्त 10 -- पुरदिलनगर। कस्बा के जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र नाथूराम निवासी मोहल्ला गढ़ ने थाना सिकंद्राराऊ में मोहल्ला सोरों गेट निवासी तथा उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि प्रार्थी नगर के खासपुर चौराहे पर बर्फ की ढ़केल लगाता है। जयप्रकाश ने शिकायत में कहा है कि वह नगर के खासपुर चौराहे पर बर्फ की धकेल लगता है। जहां 8 अगस्त दिन शुक्रवार को शाम 7 बजे कस्बा के मोहल्ला सोरों गेट निवासी एक युवक ने आकर एक कुल्लड़ बर्फ बनाने के लिए कहा जयप्रकाश ने बर्फ बनाकर दी। इसी बीच दोनों में कहासुनी हो गई तो वहां एकत्रित लोगों ने मामला शांत कर दिया। कुछ देर बाद आरोपी युवक अपने चार-पांच लोगों के साथ आकर जयप्रकाश पुत्र नाथूराम के साथ मारपीट करने लगा और उसकी ढ़केल को पलट दिया। जिससे उसका काफी नुकसान हुआ और लोगों के आने के...