महोबा, नवम्बर 24 -- महोबा, संवाददाता। जिला अस्पताल में दबंगों के द्वारा जमकर उत्पात मचाकर कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई। सीएमएस ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी और सीएमओ को भी दी गई है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सुरेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को दिए पत्र में बताया है कि शनिवार को शराब के नशे में दबंग ने अपने दो साथियों के साथ जिला अस्पताल में आकर उत्पात मचाया। दबंगों ने सुरक्षा गार्ड और ड्यूटी में तैनात डॉ चंद्रशेखर के साथ अभद्रता की बाद में दबंग उनके चैंबर में पहुंचा जहां उनके न मिलने पर वार्डो में जाकर उत्पात मचाया। कक्ष संख्या 36 में पहुंचकर अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। सीएमएस ने पूरे मामले की जांच करा कार्रव...