मैनपुरी, जनवरी 29 -- कुर्रा क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी कुसमा देवी पत्नी स्व. रघुराज सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र दिया। पीड़िता ने कहा कि उसकी जमीन पर कब्जा हो रहा है। लेकिन लेखपाल और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रहे। जबकि आरोपी भू माफिया हैं। पीड़िता ने बताया कि धारा 24 के अंतर्गत उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। राजस्व निरीक्षक ने 28 अगस्त 2024 को कच्ची पैमाइश कराकर मुड्डी लगवा दी थी। जिसे रिखराज सिंह पुत्र रामनाथ सिंह, शिवम पुत्र रिखराज ने तोड़ दिया और मिट्टी डालकर, पेड़ लगाकर अवैध कब्जा कर लिया। इस संबंध में पीड़िता के पुत्र ने 27 जनवरी को डीएम से शिकायत की गई तो डीएम ने संयुक्त टीम द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए। जब उसका पुत्र लेखपाल के पास गया तो लेखपाल ने पैमाइश करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने डीएम स...