महोबा, नवम्बर 27 -- चरखारी, संवाददाता। चौकीदार के साथ दबंगों के द्वारा मारपीट की गई। शिकायत करने पर दबंगों ने जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता पुत्र सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। कोतवाली के गांव भैंसारी निवासी चौकीदार रामप्रकाश ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 नवंबर को वह गांव में धीरेंद्र के घर के बाहर बैठा था। तभी गांव के राजदीप उसका पिता रामनारायण और अमन आए और गाली गलौच करने लगे। मना करने पर दबंगों ने लाठी डंडों से मारपीट की। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और बीच बचाव किया। दबंग शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। आरोप है कि दबंग पहले भी मारपीट कर चुके है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित पिता पुत्र सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी नि...