कौशाम्बी, फरवरी 20 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के बजहा पुरखास निवासी वीरेंद्र कुमार का आरोप है कि बुधवार की सुबह उसके भतीजे अनुराग सिंह व अनुज सिंह प्रसाद खरीदने पुरखास चौराहा गए थे। वहां पहले से मौजूद गांव के ही कुंवर बहादुर उर्फ ननकू, ओमप्रकाश, अनुराग सिंह व जितेंद्र सिंह पुरानी रंजिश के चलते भतीजों को गाली-गलौज दी। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। भतीजों को पिटता देख बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित को भी पीटा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...