मैनपुरी, मई 8 -- दावत खाकर लौट रहे चाचा-भतीजे पर दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में घायल चाचा-भतीजे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला पुरोहिताना निवासी शिव कुमार पुत्र शंभूदयाल ने शिकायत की कि उसका भाई धर्मेंद्र और उसका पुत्र आदित्य धारऊ बाईपास मैरिज होम से दावत खाकर लौट रहे थे। तभी रास्ते में आकाश पुत्र राकेश, निक्की पुत्र लाफा, गनेश पुत्र गोली, साहिब पुत्र सुक्खे निवासीगण छोटी नगरिया ने घेर लिया और लाठी डंडों से उसके भाई और पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी दबंग हैं। पहले भी आरोपियों ने मारपीट की थी। घटना क...