गाज़ियाबाद, मई 20 -- मुरादनगर। गांव अबूपुर निवासी सुमित ने बताया कि भतीजे वंश के साथ बाइक से मुरादनगर गंगनहर पटरी पर गए थे। सोमवार दोपहर दो बजे जब वह वापस जा रहे थे तो बाइक सवार तीन दबंगों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद चाचा-भतीजे की पिटाई कर दी। दोनों किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे। पीड़ित ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि हर्ष, दीपांशु और चिंकू निवासी भूपेंद्रपुरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...