उरई, नवम्बर 24 -- उरई। कुठौंद थाना के ग्राम आलमपुर जागीर निवासी रोली पत्नी इंद्रपाल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पति की मौत को लगभग एक वर्ष हो गया है। उसकी बेटी प्रियंका जो की नाबालिक है जिसे गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर उसको तमंचा लगाकर डरा धमका दिया और गाली गलौज की और वहां से चले गए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार से मांग की है कि मामले की जांच पड़ताल करवा कर उक्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि दोबारा से यह लोग ऐसा कदम न उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...