हमीरपुर, नवम्बर 3 -- हमीरपुर। थाना चिकासी क्षेत्र के चक अमरपुरा गांव में सोमवार शाम दबंगों ने घर में घुसकर एक युवक पर लाठी-डंडों और बेल्ट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चार हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम चक अमरपुरा निवासी कमलापत ने थाना चिकासी में दी तहरीर में बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे गांव के ही आशीष लोधी, सत्यम लोधी, बालादीन लोधी और शिवम लोधी घर में घुस आए और उसके पुत्र कपिल को लाठी-डंडों व बेल्ट से पीट दिया। मारपीट में कपिल के सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...