मुजफ्फर नगर, जून 7 -- गांव जोली में बीते शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान में आधा दर्जन दबंगों ने घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में महिला सहित उसका बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना भोपा क्षेत्र के गांव जौली निवासी हैदरी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनके परिवार से पुरानी रंजिश रखते हैं और लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने करीब आठ दिन पूर्व एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया था। शुक्रवार शाम आरोपी इकट्ठा होकर उनके घर में घुस आए और गाली-गलौच करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला, उसका बेटा शाहरुख और बेटी बीबी घायल हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने शाहरुख की जेब से रुपये भी निकाल लिए। जान बचाने के लिए पीड़िता ने अपने बच्चों के साथ कमरे में छ...