बरेली, दिसम्बर 20 -- फतेहगंज पश्चिमी। गांव कुरतरा में शराब के नशे धुत होकर गाली दे रहे युवकों को टोकना भारी पड़ गया। तीनों दबंगों ने ग्रामीण को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने दबंगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। गांव कुरतरा निवासी उमेश कुमार गुरुवार शाम खेत से घर लौट रहे थे। गांव के पास निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास गांव के सुधांशु, अरुण, विक्रम शराब के नशे में गालीगलौज कर रहे थे। टोकने पर वे उनके साथ अभद्रता करने लगे। धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उमेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के ललकारने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने घायल की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...