मुरादाबाद, जनवरी 30 -- भोजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक पीपलसाना में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना भोजपुर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 29 जनवरी की रात करीब नौ बजे गांव के ही आकाश, विकास और राहुल पुत्रगण डोरीलाल उसके मकान के सामने खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे। जब उसने उन्हें गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर डंडों से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित के सिर, हाथ, पैर और कमर पर गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...