शामली, जून 3 -- थाना क्षेत्र के गांव डून्डूखेडा में एक बालक के साथ पड़ोसी व्यक्ति ने मारपीट कर दी पीड़ित पिता के द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने अपने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर डन्डे से मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है पुलिस ने अभियोग दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव डून्डूखेडा निवासी इमरान ने बताया कि पड़ोसी व्यक्ति आशीष शर्मा उसके पुत्र साबिर के साथ मारपीट कर रहा था आरोप है कि जब पीड़ित की पत्नी रुबीना छुड़ाने लगी तो आशीष ने उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। शौर शराबा होने पर पीड़ित जब मौके पर पहुंचा तो आरोपी आशीष ने अपने परिवार के योगेंद्र व अंकित के साथ मिलकर पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए डंडों से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। आरोपी पीड़ित को घायल अवस्था में छोड़कर जान से म...