संभल, दिसम्बर 27 -- शहर के पुरानी पैंठ में सार्वजनिक कुए पर दुकान बनवाकर एक व्यक्ति ने बेच दी । इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई है। पुरानी पैंठ शिव मंदिर के सामने एक कुआं हुआ करता था। कुछ दबंग लोगों ने उसी कुएं के ऊपर दो दुकान बनवाकर बेच दी गई। उनकी दबंगई के आगे किसी मोहल्ले वाले की नहीं चल पाई। वहां पर मोहल्ले वाले कुआं पूजन करते थे व गरीब लोग कुएं से पानी भरकर अपना जीवन यापन करते थे। वहां एक छोटा सा जलाशय बना हुआ था। जिसमें जानवर पानी पिया करते थे। यह सब तुड़वाकर उन लोगों ने वहां पर दुकान बना दी और अब राहगीर व जानवर गर्मियों में पानी को परेशान रहते हैं। अब मोहल्ले वालों को थी कुआं पूजन को बहुत दूर जाना पड़ता है। मोहल्ले के लोगों ने उपजिवाधिकारी से शिकायत कर अवैध तरीके से बनवाई गई दोनों दुकाने तुड़वाकर दोबारा कुएं का निर्माण कराए जाने की...