मैनपुरी, दिसम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के ग्राम चितायन में दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने पथराव कर दिया। जिससे चार वर्षीय बालक की ईंटें लगने से एक टांग टूट गई। सूचना पाकर पुलिस आयी तो आरोपी भाग निकले। अब आरोपी मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं और पूरे परिवार को मारने की धमकी दी जा रही है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायल बालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम चितायन निवासी अनूप पुत्र राधाकृष्ण ने तहरीर देकर शिकायत की कि घर के बाहर धान रखा हुआ है। ग्रामवासी संतोष पुत्र सूबेदार के ट्रैक्टर को भूप सिंह पुत्र रामकिशन चलाकर लाया और धान पर चढ़ा दिया। पीड़ित के पिता राधाकृष्ण संतोष के घर उसकी शिकायत करने गए तो संतोष, कैलाश पुत्रगण सूबेदार, भूप सिंह, सुशील, दिलीप पुत्रगण रा...