अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सूतमील के पास मंगलवार की रात दबंगों ने ऑटो चालक से मारपीट कर दी। ऑटो में बैठी महिलाएं चालक को बचाने के लिए चीखती रहीं। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूतमील की और से एक ऑटो सवाली लेकर मालगोदाम की ओर जा रहा था। रास्ते में चार-पांच युवकों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। बीच सड़क पर काफी देर तक मारपीट होती रही। ऑटो में बैठी महिलाएं चालक को बचाने के लिए चिल्लाती रहीं। राहगीरों ने पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत थाने पर नहीं आई। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...