कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- दमद का पूरा गांव की पुष्पा पुत्री हरीलाल ने बताया कि उन्होंने पश्चिमशरीरा स्थित 21 बिस्वा जमीन का बैनामा छेदीलाल पुत्र बड़कू से वर्ष 2023 में कराया था। खरीद के बाद से ही उक्त भूमि पर काबिज-दाखिल चल हैं। पीड़िता के अनुसार, क्रय की गई भूमि की कानूनी रूप से कच्ची नाप व पत्थरगड़ी राजस्व कर्मियों ने 16 नवंबर 2025 को की थी। आरोप है कि विपक्षी दबंगों ने पत्थरगड़ी के बाद लगाए गए पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया। इसका विरोध करने पर वह गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसडीएम मंझनपुर से की है। एसडीएम एसपी वर्मा का कहना है कि आरोपों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...