औरैया, दिसम्बर 7 -- कुदरकोट थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि 24 घंटे के भीतर दो मारपीट की घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। शुक्रवार देर रात चकरनगर से छिमरामऊ जा रही बारातियों के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लोग उस घटना को भूल भी नहीं पाए थे कि रविवार सुबह एक और युवक से मारपीट का मामला सामने आ गया। रविवार सुबह कुदरकोट चौराहे पर नाश्ता कर रहे स्थानीय निवासी गोपाल पुत्र रामआसरे के साथ कुछ लोगों ने लात-घूसों से पिटाई कर दी। गोपाल की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि घटना के समय पिन्टू पुत्र मानसिंह अपने एक साथी के साथ पहुंचा और बिना किसी वजह गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने गोपाल की जमकर पिटाई की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। गोपाल ने पूरी घटना की लिखित शिकायत कुदरकोट थान...