गंगापार, जनवरी 25 -- करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव में दबंग किस्म के लोगों की प्रताड़ना से परेशान एक व्यक्ति ने थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है। डीहा गांव निवासी ज्ञान प्रकाश निषाद पुत्र प्रभु नाथ निषाद ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उक्त लोग आए दिन गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। शनिवार शाम को भी धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित के अनुसार पूर्व में घर में घुसकर मारपीट की गई और हजारों रुपये का घरेलू सामान नष्ट कर दिया गया था, जिसकी शिकायत पहले भी थाने में की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...