उरई, नवम्बर 9 -- जालौन। एक सप्ताह पूर्व दबंगों द्वारा की गई मारपीट के बाद पति लापता हैं और पत्नी ने अनहोनी होने की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छिरिया सलेमपुर निवासी देव कुवर पत्नी तुलाराम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति 2 नवंबर को बस से अपने गांव छिरिया स्टैंड आया था जैसी वह बस से उतरे तभी वहां पहले से ही मौजूद राकेश मोंटू तथा संतोष ने मेरे पति का रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, उसे जैसे ही पता चला कि झगड़ा हो रहा है वो तुरंत वहां पहुंची, लेकिन पति वहां नहीं मिले और न ही उक्त लोग उसे मिले, एक सप्ताह से पति लापता है और उनका कही भी पता नहीं चल सका। आशंका है कहीं उनके साथ कोई अपनी घटना न घट जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...