बदायूं, सितम्बर 22 -- सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरकुईंआ में की महिला ने दबंगों से परेशान होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिला का कहना है कि दबंगों ने रास्ता बंद कर घर के सामने घूर डाल रखा है। जिसकी शिकायत उसने डीएम और पुलिस से कि लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर वह धरने पर बैठक गई है। गांव की रहने वाली विधवा महिला गीता देवी पत्नी स्व. ओमप्रकाश ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि गांव के ही एक व्यक्ति व उसकी पत्नी ने ग्राम समाज की जमीन पर गोबर का खाद घूरा डालकर उसके घर का रास्ता बंद कर दिया है। महिला का कहना है कि यह समस्या पिछले आठ सालों से बनी हुई है और अब तक कई बार राजस्व टीम व पुलिस मौके पर जाकर रास्ता खुलवाती रही है, लेकिन दबंग हरीश हर बार दोबारा कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध कर देता है। विधवा महिला ने...