फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- फिरोजाबाद। थाना उत्तर में मोहल्ला खेड़ा निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके मोहल्ले का युवक उसकी बहन को गलत नीयत से खींचकर ले जा रहा था। जबरन बहन से शादी करने के लिए कहता था। आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र दिगेंद्र ने विरोध करने पर बहन के साथ मारपीट की। बहन को बचाने के लिए परिवार के लोग दौड़े तो उनके साथ भी मारपीट कर भाग गया। वहीं दिगेंद्र ने भी रुपयों के लेनदेन का आरोप लगाकर युवती के परिवार के खिलाफ मारपीट, घर में घुसकर दबंगई दिखाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जेठ-जेठानी ने महिला को पीटा फिरोजाबाद। थाना जसराना के उतरारा निवासी अफसर की शादी 15 वर्ष पहले बेबी के साथ हुई थी। अफसर का आरोप है कि बीते दिनों शाम छह बजे उसकी पत्नी के साथ उसके जेठ आशिक एवं जेठानी सोनम ने मारपीट की। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने पर वह भविष्य ...