हरिद्वार, मार्च 3 -- सिड़कुल क्षेत्र में आमजन को डराने धमकाने और रौब दिखान पर बाबा गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। गैंग के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में युवाओं का एक गैंग रोजाना मारपीट, आमजन को धमकाने की घटनाओं में लगा था। आए दिन शिकायतें सामने आ रही थी। एक टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवा बाबा गैंग बनाकर क्षेत्र में आमजन पर रौब जमाने के लिए झगड़ा मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हुकम सिंह, कृष्ण, कुश सैनी, हिमांशु, नीटू, प्रशांत, दिव्यांशु बताए। आरोपियों का चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम में जेल चौकी प्रभारी महिपाल सैनी, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल अनिल कंडारी, कांस्टेबल प्रदीप शामिल रहे।...