आगरा, मई 9 -- संजय प्लेस स्थित मारुति प्लाजा वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मेयर हेमलता दिवाकर से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की। शिकायत की कि एडीए द्वारा उनको आवंटित पार्किंग का ठेका नगर निगम ने उठा दिया है। राजीव कुमार द्विवेदी ने कहा कि ठेकेदार का अबरार नाम का व्यक्ति उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा। उनको खुलेआम धमकी दे रहा है। आरोप लगाया कि इस कार्य में विभागीय मिलीभगत है। आगाह किया कि इस दबंगई के विरोध में लोगों की एकजुटता से हालात गंभीर हो सकते हैं। उन्होंने प्रकरण की जांच एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग रखी। मेयर ने नगर आयुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप करने एवं ठेका निरस्त करने को कहा। ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं पार्किंग को निशुल्क करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...