गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद। अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने मकान और बिल्डर कंपनी के दफ्तर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। दफ्तर में चोरी करने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर चोरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। विजयनगर थानाक्षेत्र के सर्वोदय नगर में रहने वाली रानी यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 अक्तूबर की शाम करीब पौने सात बजे वह रोजाना की तरह घर में आरती करने के बाद तुलसी पूजा के लिए छत पर गई थीं। करीब दस मिनट बाद जब वह वापस नीचे आईं तो मंदिर वाले कमरे में रखी लोहे की अलमारी का दरवाजा खुला मिला। शुरू में उन्हें लगा कि शायद उनसे ही अलमारी खुली रह गई होगी, लेकिन जब उन्होंने अलमारी की जांच की तो उसमें रखे लाखों रुपये के सोने और ...