साहिबगंज, नवम्बर 19 -- मंडरो। झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा की साहिबगंज जिला कमेटी की बैठक साहिबगंज समाहरणालय के सामने मैदान में 22 नवंबर को 11: 30 बजे दिन में आयोजित होगी। जिसमें जिलेभर के सभी चौकीदार एवं दफादार शामिल होंगे। उक्त बात की जानकारी देते हुए चौकीदार संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पासवान ने बताया कि इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। बैठक में मुख्य एजेंडा के तौर पर दिसंबर माह में रांची में आयोजित राज्यस्तरीय रैली प्रदर्शन को सफल बनाना, झारखण्ड राज्य में चौकीदारी व्यवस्था बचाने, एसीपी/ एमएसीपी का लाभ दिलाना, सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराना एवं अनुकंपा के आधार पर सेवानिवृत्त या सेवा काल में मृत चौकीदार दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति कराना और पुलिस की तर...