अररिया, सितम्बर 8 -- अररिया, निज संवाददाता बिहार राज दफादार चौकीदार पंचायत जिला शाखा अररिया ने महलगांव थानेदार के अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ मंगलवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया है।धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक व जिला पदधिकारी ज्ञापन सौपा जाएगा। यह जानकारी बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के प्रमंडलीय सचिव सह जिला अध्यक्ष रामदेव पासवान ने दी।उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में संघ के प्रदेश सचिव डॉ संत सिंह शामिल होंगे।बताया कि मंगलवार को आयोजित धरना की तैयारी को जिले के सभी थाना क्षेत्र में बैठक कर चौकीदार को धरना में शामिल होने की अपील की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...