अल्मोड़ा, फरवरी 22 -- दन्या। पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है। इसके तहत थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में टीम ने टकोली बैण्ड के पास छापेमारी की। इस दौरान आरासल्पड़ रोड पर आरोपी संदीप जोशी निवासी मयोली दन्या के पास से सात बोतल देसी व 12 अद्धे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में एएसआई बीना कौर, प्रेम सिंह, विनोद डंडरियाल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...