अल्मोड़ा, अगस्त 8 -- धौलादेवी ब्लॉक के दन्या में अनुसूचित जनजाति व बेरोजगार उत्थान संस्थान की ओर से शिविर लगा। इसमें वृद्धाश्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही संस्थान की ओर से भोजन, कपड़ा, कंबल भी वितरित किए गए। संस्थान के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि संस्थान इन बुजुर्गों की समय-समय पर देखरेख के साथ संरक्षण भी प्रदान करने का प्रयास करेगा। यहां संयोजक प्रियंका काण्डपाल, जया काण्डपाल, मनोज पंत, गोपाल सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...