अल्मोड़ा, मई 28 -- दन्या। पुलिस का फरार वारंटियों की धरपकड़ का अभियान जारी है। इसके तहत एसओ जसविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने फरार चल रहे वारंटी राकेश कुमार और उसकी बहन पूनम निवासी बेलक, कफलनी दन्या की गिरफ्तारी को दबिश दी। दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ ने बताया कि दोनों आरोपी एक मामले में लंबे से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। इसके चलते दोनों के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...