बिहारशरीफ, फरवरी 20 -- दनियावां से लौट रही बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक की मौत हादसे में पांच अन्य घायल, सभी हिलसा थाना क्षेत्र के रहने वाले फतुहा-हिलसा मुख्य मार्ग पर डियावां रेलवे हॉल्ट के पास दुर्घटना करायपरसुराय, निज संवाददाता । फतुहा- हिलसा मुख्य मार्ग पर डियावां रेलवे हॉल्ट से करीब 100 मीटर दक्षिण एक ताड़ के पेड़ से तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी टकरा गयी। हादसे में उसपर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, पांच लोग घायल हो गये। बुधवार की रात करीब 10 बजे हिलसा के कुछ युवक पटना जिले के दनियावां में एक पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। बताया जाता है कि दुर्घटना में हिलसा थाना क्षेत्र के गणपत बिगहा निवासी निशांत कुमार, दयालपुर गांव निवासी कुंदन कुमार, सन्नी कुमार, ऋषि कुमार, इंदल कुमार तथा मोलू कुमार जख्मी हो गये। ग्रामीणों...