सीतापुर, अगस्त 19 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सदरपुर क्षेत्र के संदनाकुटी में सोमवार की दधि उत्सव का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं की टोली घंटों करीब 20 फिट ऊंचे टंगी मटकी फोड़ने का प्रयत्न करती रही। काफी मशक्कत के साथ दर्जनभर प्रयासों के बाद आखिरकार मोहित सिंह की टीम ने मटकी फोड़ी। टीम को मटकी फोड़ने के लिए 21 सौ रुपए का नकद इनाम दिया गया। इस मौके पर वीरेश मिश्र, सतीश जायसवाल, नीरज पांडेय, बीडीसी पप्पू, बाबू भार्गव, सुभाष, मनोज चौहान, त्रिलोकी, रामचंद्र, सोनू, सुशील, सरोज सहित अन्य लोग मौजूद रहे। दधि उत्सव के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...