औरंगाबाद, फरवरी 23 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपि गांव में रविवार को वन विभाग की टीम में अवैध रूप से संचालित दो आरा मशीनों को ध्वस्त कर दिया। मदनपुर रेंजर अजीत कुमार ने बताया कि डीएफओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। दधपि गांव में संचालित अवैध आरा मशीन इसी गांव के संटू मेहता व राजेश मेहता की थी। अवैध आरा मशीन को ध्वस्त करते हुए मौके पर से ट्रॉली, मोटर सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया है। जेसीबी की मदद से आरा मिल को ध्वस्त कर दिया गया। बताया गया कि बिना अनुमति के ही इसका संचालन हो रहा था। इस कार्रवाई में रेंजर के अलावे मदनपुर फॉरेस्टर शंकर मिश्रा, रफीगंज फॉरेस्टर रौनक कुमार, मदनपुर थाना के एसआई श्रीकांत पांडेय, वनरक्षी नंदू कुमार, सरोज कुमार के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...