जामताड़ा, जून 25 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग की ओर से जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका लाया है। जिसके तहत जिला नियोजनालय परिसर में दातोपंत ठेंगरी रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का भारी अवसर दिया जा रहा है। 1200 रिक्तियों के साथ विभिन्न पदों के लिए कुल 14 कंपनियां जामताड़ा पहुंची है। जिसका लाभ यहां के बेरोजगार युवा युवतियों को मिलने जा रहा है। रोजगार मेला का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी प्राचार्य दिलीप महतो, प्रशिक्षक प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन समाजसेवी राजेंद्र शर्मा ने किया। उद्घाटन के मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि यह मेला यहां के युवाओं के लि...