वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। भगवान दत्तात्रेय के जन्मोत्सव दत्त जयंती पर ब्रह्माघाट स्थित एकमुखी दत्तात्रेय मंदिर में नारदीय कीर्तन का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर मंदिर के अर्चक अशोक देशपांडे ने भगवान दत्तात्रेय का षोडशोपचार पूजन कर आरती उतारी। सायंकाल पं.विजयकृष्ण भागवत ने नारदीय कीर्तन किया। तबला पर पं.किशन रामडोहकर और हारमोनियम पर यमुना वल्लभ गुजराती 'भैयनजी' ने संगत की। दंडक्रम पारायणकर्ता वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ.नीलकंठ तिवारी, आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक राकेश तिवारी, जयंतीलाल शाह, संतोष सोलापुरकर, मुरलीधर पटवर्धन, श्रीनिवास देव, माधव जनार्दन रटाटे, रुबल सिंगारिया, धर्मेंद्र पांडेय, नलिननयन मिश्र, साधना वेदांति, कनकलता मिश्र, भक्तवत्सल खुंटे, षडानन पाठक आदि रह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.