गंगापार, जुलाई 17 -- बारा क्षेत्र की लोनी नदी में गिरने वाला डढ़िया नाला उफान पर है। नाले पर बनी पुलिया पानी में डूब गयी है। इससे दर्जनों गांवों के आने जाने का मार्ग अवरूद्ध हो गया है। देवरा गांव के कुलदीप पाठक ने बताया कि लोनी नदी एवं टोन्स नदी के बैक फ्लो से नाले में देवरा के पास बनी पुलिया डूब गयी है।दोनो नदी बाढ़ पर है। विभागीय अधिकारियों एवं समाधान दिवस में भी शिकायत करने के बावजूद पुलिया नहीं बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...