लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- लखीमपुर, संवाददाता। कृषि विभाग से किसानों को कृषि यंत्र आवंटन के लिए किसानों का चयन ई-लाटरी से होना है। सोमवार को दोपहर 11 बजे से विकास भवन में ई-लाटरी का समय निर्धारित किया गया। आवेदन करने वाले किसान, कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय से पहुंच गए। कम्प्यूटर ऑनकरके बैठ गए, घंटों तक इंतजार करते रहे लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण ई-लाटरी नहीं हो सकी। घंटों इंतजार के बाद किसान वापस लौट गए। अब फिर से ई-लाटरी का समय निर्धारित किया जाएगा। कृषि विभाग से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत 25 व इन-सीटू योजना के तहत 10 कृषि यंत्रों का आवंटन किसानों को ई-लाटरी से होना है। मैकेनाइजेशन योजना में 25 यंत्रों के लिए 345 किसानों ने आवेदन किया है। वहीं इन-सीटू योजना के 10 यंत्रों के लिए 48 किसानों ने दावेदारी की है। कि...