दरभंगा, अप्रैल 26 -- दरभंगा। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर इस वर्ष जीएम रोड स्थित दगरू सेठ ज्वेलर्स में आकर्षक छूट मिल रही है। इस छूट का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ जुट रही है। अभी यहां मेकिंग चार्ज पर 30 प्रतिशत का फ्लैट डस्किाउंट मिल रहा है। प्रबंधक ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर 50 हजार से ऊपर की खरीदारी पर मुक्त उपहार भी मिल रहा है। इससे ग्राहकों में उत्साह देखा जा रहा है। प्रबंधक ने बताया कि सोने की बढ़ी कीमतों को देख हमने हल्के वजन में हार, झुमका, चेन, टीका, नथिया आदि का नया कलेक्शन मंगाया है। उन्होंने बताया कि अभी मात्र 30 परसेंट पर अक्षय तृतीया तक की बुकिंग की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...