आरा, मई 20 -- आरा। जीरो माइल स्थित दक्ष करियर स्कूल में आईआईटी, जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी पर रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रो केसी सिन्हा ने बच्चों को सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए और बच्चों को गणित पढ़ाया। सिन्हा ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में बच्चों को पढ़ाने की बात कही। निदेशक गोपाल कुमार मिश्र ने कहा कि दक्ष का प्रयास क्वॉलिटी स्कूल एजुकेशन के साथ जेईई, नीट, ओलंपियाड और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...