रिषिकेष, दिसम्बर 26 -- श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दक्ष रावत मिस्टर फेयरवेल और अंशिका पुंडीर मिस फेयरवेल चुनीं गईं। शुक्रवार को श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत भाषण के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, गीत एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं व्यक्तित्व के आधार पर विभिन्न सम्मान प्रदान किए गए। मिस्टर फेयरवेल का खिताब दक्ष रावत तथा मिस फेयरवेल का सम्मान अंशिका ...