नई दिल्ली, जनवरी 26 -- फिलीपींस ने चीन को बताया है कि दक्षिण चीन सागर के लंबे समय से चले आ रहे क्षेत्रीय विवाद पर मनीला में चीनी राजनयिकों के साथ तीखी बहस को लेकर वह चिंतित है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने चीनी दूतावास के सामने मजबूत विरोध दर्ज कराया है। इसमें सार्वजनिक बहस के बढ़ने पर गंभीर चिंता जताई गई है। मंत्रालय ने चेतावनी दी कि ये तीखे जवाब समुद्री क्षेत्र में तनाव प्रबंधन के लिए जरूरी राजनयिक जगह को अनावश्यक रूप से बिगाड़ सकते हैं। बीजिंग के विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते फिलीपींस कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता कमोडोर जे टैरिएला की टिप्पणियों के विरोध में फिलीपींस के राजदूत जेमी फ्लोरक्रूज को तलब किया था। टैरिएला चीन की आक्रामक नीतियों के सबसे मुखर आलोचकों में से एक हैं। फिलीपींस विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपने अधिकारियों का समर्थन दोहर...