गंगापार, मई 2 -- आगामी छह मई को होने वाले बार एसोसिएशन करछना के चुनाव में शुक्रवार को प्रत्याशियों ने दक्षता भाषम में वायदों की झड़ी लगा दी। सभी प्रत्याशियों ने करछना एसीपी कार्यालय को नैनी से करछना तहसील मुख्यालय वापस लाने का भी वादा किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार का खात्मा किया जाएगा। धारा 80 समेत अन्य लंबित मुकदमों की फाइल को निस्तारण कराया जाएगा। तहसील परिसर में बारिश के दिनों में पानी का जमा होना अधिवक्ताओं को बैठने के लिए नए भवन की मंजूरी। शौचालय आदि को फिर से व्यवस्थित करवाना पीने के पानी की समस्या का निस्तारण कराना आदि वादे किए। विभिन्न पदों के लिए कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय कुमार पांडेय व ध्रुवराज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जगदीश प्रसाद, विनय कुमार द्विवेदी,...